रिपोर्ट- अजय
प्रतापगढ़। जिले में उस समय एक एंड्रॉइड मोबाइल ब्लास्ट हो गया, जब एक युवक खेत में काम कर रहा था। एंड्रॉइड मोबाइल नामी कंपनी का था। मोबाइल ब्लास्ट की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मामला आसपुर देवसरा क्षेत्र का है, जब एक युवक ट्रैक्टर से खेत में जुताई कर रहा था। इस दौरान जेब में रखे मोबाइल से धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलता देख युवक ने आनन-फानन में मोबाइल निकालकर नीचे फेंक दिया। जमीन पर मोबाइल फेंकते ही उसमे ब्लास्ट हो गया।
ट्रैक्टर चालक युवक ने बताया की मोबाइल ब्रांडेड कंपनी का था। गनीमत ये रही की मोबाइल में लगे बैक कवर की वजह से आग कपड़ों में नहीं पकड़ी। इससे युवक बाल-बाल बच गया। मोबाइल ब्लास्ट की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई।
