लखनऊ। चीन से फैले कोरोना वायरस अब व्यापक रूप धारण करता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के बाद अब यूपी सरकार ने भी इसको महामारी घोषित कर दिया है।सीएम योगी ने इसकी गंभीरता को देखते हुए एडवाइजरी जारी किया है। कोरोना वायरस को देखते हुए यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज को 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। सीएम योगी प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि 23 को समीक्षा के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा तथा स्वास्थ्य जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा शीर्ष अधिकारियों के साथ करीब दो घंटा मंथन किया। योगी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार की तरफ से इससे लडऩे के हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कोरोना वायरस की जांच के लिए लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ ही संजय गांधी पीजीआई में इसके संक्रमण के जांच की सुविधा है। इसके साथ ही लोहिया संस्थान में भी जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित है सिर्फ वही मास्क लगाएं।
सीएम योगी ने बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सीएम ने कहा कि हमने 4100 चिकित्सकों को कोरोना वायरस के बचाव को लेकर प्रशिक्षित भी किया। हर जनपद में आइसोलेशन वार्ड बनाया है, जिसमें 830 बेड सुरक्षित हैं। वहीं 24 मेडिकल कॉलेजों में भी 448 बेड सुरक्षित रखे रखे गए हैं।
