नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। 31 मार्च तक दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को बंद करने की घोषणा कर दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सिनेमाघरों को बंद करने का ऐलान किया है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है।
अब तक देश में 73 मामले कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली के सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश जारी किया।
