नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दिया है। अब तक 29 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में 31 मार्च तक सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस से होने वाले खतरे के मद्देनजर दिल्ली के सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है। 5वीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। ये आदेश कल से प्रभावी हो जायेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में भी कोरोना के मरीज की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मनीष सिसोदिया ने कल से क्लास पांच तक की सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही कहा है कि स्वास्थ्य को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया है। और एहतियात बरतने की सलाह भी दी है।
