सीतापुर। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को सीतापुर पहुंचे। सीधा बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान जाली नोट पकड़ने थे, लेकिन अभी सबसे ज्यादा जाली नोट है।
वहीं अखिलेश यादव के करीबी यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का बीच-बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अगली पीढ़ी को बेहतर करने के लिए यूनिवर्सिटी बनवायी है। आजम खान के साथ रामपुर में जो भी हो रहा है वो बीजेपी बदले की भावना से किया जा रहा है।
अखिलेश ने कहा कि आजम खान पर बिना जनाधार वाले मुकदमे दर्ज किए गए है। उनके ऊपर इस तरह के आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करना गलत है। ये सारे आरोप झूठे और गलत है। अखिलेश ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद जतायी है।
वहीं उन्होंने कहा कि सच बोलने वाले पत्रकारों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए जा रहे है। स्मृति ईरानी के सीट बेल्ट न लगाए जाने पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की सरकार है वो कुछ भी कर सकती है। साथ ही वाहन के नए नियम के तहत सारे समाजवादी लोग साइकिल चलाएंगे।
