चंदौली। चकिया स्थित एसडीएम कोर्ट में वकीलों ने एसडीएम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। हंगामे के दौरान वकीलों ने जरूरी फाइलों को नुकसान भी पहुचांया, जिसके बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई।
बुधवार को वकीलों ने एसडीएम कोर्ट में तैनात एक बाबू पर मनमाना किये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वकीलों का आरोप है कि इस मामले पर एसडीएम ने कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद वकीलों ने ऑफिस में तोड़फोड़ शुरु कर दिया। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस दल को परिसर में तैनात कर दिया गया है।
जिला प्रशासन व पुलिस के हस्तक्षेप से हंगामा शान्त हुआ। एसडीएम ने फाइलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देने की बात कही है।
