गाजीपुर। कोतवाली में बने नवनिर्मित माल खाना और आरक्षियों की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालय का लोकार्पण करने पहुंचे एडीजी जोन वाराणसी ने कहा कि मैं जब भी निरीक्षण पर थाने जाता हूं, तो सबसे पहले बाथरूम और शौचालय देखता हूं।
उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी हो या नागरिक, सुबह सबसे पहले वह बाथरूम जाता है। वहीं साफ सफाई होने पर उसे अच्छा लगता है। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर कोतवाली में बने नवनिर्मित माल खाना और आरक्षियों की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालय का लोकार्पण किया। साथ ही अन्य थानों के शौचालयों आदि का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान एडीजी जोन ने वहां पर उपस्थित पुलिसवालों की समस्याओं को जाना तथा उनके निस्तारण हेतु तत्काल फैसले भी लिए। इस मौके पर अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, चौकीदारों को प्रमाण पत्र के साथ उपहार भी दिया गया। उपहार स्वरूप कंबल पाकर चौकीदारों के चेहरे खिले नजर आए।इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहें।
