वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया। साथ ही बलवा ड्रील को भी अपर पुलिस महानिदेशक ने देखा।
निरीक्षण के दौरान क्वाटर गार्द, शस्त्रागार, आदर्श मेस, आरटीसी बैरक, आदर्श पुलिस बैरक, आवास, शौचालय और परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया। साथ ही निरीक्षण में पायी गयी कमियों को दुरूस्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारीगण को निर्देशित किया है।
बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में जनपद स्तर पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी थानों से निश्चित संख्या में अधिकारी और कर्मचारीगण ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने वाराणसी जोन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
