वाराणसी। एनआरसी को लेकर जहां पूरे देश की राजनीति गरमायी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर इसको लेकर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बयान जारी किया है। पुलिस लाइन स्थित न्यू सभागार में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश में यह लागू नहीं है।
अवनीश अवस्थी ने कहा कि विदेशी पर्यटक व कुछ ऐसे लोग जो बिना किसी प्रमाण के अगर यहां पर रहते हैं, तो उनके खिलाफ जांच कर विधिक कार्रवाई होगी। क्राइम ग्राफ को लेकर अवनीश अवस्थी ने कहा कि क्राइम का ग्राफ नहीं बढ़ा है,लेकिन कुछ इन्सीडेंट्स बढ़े हैं। उन इन्सीडेंट्स पर रोक के लिए कार्रवाई करनी पड़ेगी,जिस पर आज चर्चा हुई है।
बता दें कि बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर शहर के मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के हर बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान अवनीश अवस्थी ने अधीनस्थों को पेंडिंग विवेचनाओं को अविलंब निस्तारित करने की हिदायत भी दी। इस दौरान बैठक में एडीजी, डीआईजी, एसएसपी, सीडीओ सहित सभी क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष मौजूद रहें।
