मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 13 मुहल्ला भदेसरा के रहने वाले स्थानीय लोगों ने सभासद के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाने का मामला प्रकाश में आते ही पूरे मुहल्ले में हंगामा मच गया।
बता दें कि मुहल्ले में रहने वाले दर्जनों परिवारों के पास पक्का आवास नहीं है और वो टूटे-फुटे जर्जर मकान में रहने के लिए मजबूर हैं। मुहल्ले में रहने वाले लोगों ने पीएम आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा था। उनका नाम पीएम आवास की पात्रता लिस्ट में आ भी गया।था।
मुहल्लेवासियों ने आरोप लगते हुए कहा कि सभासद ने जांच के नाम पर उनसे रूपये की मांग की। पीएम आवास के लाभार्थियों ने रूपये देने से जब मना कर दिया तो सभासद की तरफ से रिपोर्ट रोक दी गयी। वहीं जिन्होंने पैसे दिए उन्हें आवास का पैसा मिल गया। आवास का किस्त नहीं मिला तो स्थानीय लोगों ने ज्ञापन देते हुए जिले के आलाधिकारियों से मामले की जांच कराकर आवास की किस्त देने की मांग की है।
लोगों ने सभासद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को पत्रक देते हुए सभासद की जांच कराने और आवास की मांग किया है। मामले में मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज यादव ने बताया कि नगर पालिका के भदेसरा मुहल्ले के रहने वाले कुछ लोगों ने सभासद पर आवास देने के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
