वाराणसी। राजघाट इलाके में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद करने पहुंचे जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के साथ एक हादसा हो गया। जिस समय जिलाधिकारी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को राहत सामग्री मुहैया करा रहे थे, उसी दौरान एक कच्ची दीवार अचानक से भरभरा कर गिर गई।
दीवार गिरने के कारण जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह गंगा की उफनती लहरों में गिरने ही वाले थे कि वहां मौजूद एनडीआरएफ की बोट पर वह गिरे,जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस दौरान बोट पर मौजूद एक बच्ची के पैरों पर दीवार की ईंट गिरी,जिसे डीएम सुरेन्द्र सिंह ने खुद अपने हाथों से हटाना शुरू कर दिया।
कुछ समय के लिए तो वहां मौजूद एनडीआरएफ के जवानों को कुछ समझ में ही नहीं आया और जब समझ आया तो जवानों ने तत्परता दिखाते हुए डीएम सुरेन्द्र सिंह को उठाया। इसके बाद बच्ची के पैरों पर गिरे ईंटों को हटाकर दोनों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
