वाराणसी। आप के कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय जाकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में छह सूत्रीय मांगों के साथ ही यस बैंक सहित बाकी के डिफॉल्टर बैंकों को चिंहित कर उनपर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि आप के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को छह सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि देश की जनता ने अपनी मेहनत व गाढ़ी कमायी का पैसा यस बैंक समेत देश के सभी बैंको में जमा कर रखे हैं। जनता की गाढ़ी कमायी का पैसा भाजपा के अरबपति मित्रों व लोन डिफाल्टरों को बैंकों द्वारा दिया गया था। केन्द्र सरकार द्वारा उनके विरूद्ध उचित व ठोस कदम ना उठाये जाने के कारण देश का चौथा सबसे बड़ा निजी बैंक यस बैंक में आम आदमी का अपना ही पैसा डूब चुका है।
आप के कार्यकर्ताओं ने मांग किया है कि देश के सभी लोन लेने वाले लोन डिफाल्टरों को चिन्हित किया जाय और उनकी पहचान सार्वजनिक किया जाय। बैंक डिफाल्टरों का पासपोर्ट जब्त करने के साथ ही लोन का पैसा तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय, साथ ही ये भी कहा कि बैंक डिफाल्टरों को किसी प्रकार का लोन न दिया जाय, आम आदमी का पैसा सुरक्षित होने की गारन्टी दी जाय और उनकी आवश्यकतानुसार खाते से पैसा निकालने की सुविधा दी जाय।
