रिपोर्ट- राहुल पांडेय
गाजीपुर। छठ पूजा देखने गए युवक की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी, जिसका शव रविवार की सुबह गन्ने के खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष राम शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के जीवन गांव का रहने वाला है। सुभाष बीती शाम छठ पूजा देखने गया हुआ था। उसी दौरान बदमाशों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं रविवार की सुबह जब गांव वाले खेत की ओर जा रहे थे, तो देखा गन्ने के खेत में सुभाष का शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिससे घर में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पत्नी का आरोप है कि चार दिन पहले ग्राम प्रधान के बेटे से कुछ विवाद हुआ था, जिसमें प्रधान के बेटे ने सुभाष को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी। रामपुर जीवन गांव के बाहर गन्ने के खेत में एक शव मिला है, जिसके गले पर धारदार हथियार के निशान हैंl शव की पहचान गांव के सुरेश राम नामक रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
