बलिया। यूपी के बलिया में गंगा नदी खतरे का निशान पार कर चुकी है और जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। गंगा के बढ़ते इस जलस्तर के कारण बलिया में 86 विद्यालय प्रभावित हुए है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने इन सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी की मानें तो इस समय बलिया में बाढ़ से कुल 86 विद्यालय प्रभावित है, जिनके कैम्पस में पानी आ चुका है या तो पानी से घिर चुके है। ऐसे विद्यालयों को बंद करवा दिया गया है और वहां अवकाश घोषित करवा दिया गया है।
बीएसए का कहना है कि हम किसी भी किमत पर बच्चों के जिंदगी के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। इसको देखते हुए ही इन विद्यालयों को बंद करवाया गया है और जब तक बाढ़ का पानी नहीं चला जाता तब तक यह सभी स्कूल बंद रहेंगे। इतना ही नहीं अगर आगे और अधिक विद्यालय भी इससे प्रभावित होंगे तो उनको भी बंद किया जायेगा।
