बलिया। पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी की 12 बाइक और 1 कार के साथ तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार ये सभी गाड़ियां सदर कोतवाली क्षेत्र के धरीछन दास बाबा की कुटिया के पास एक खंडहर में छुपाकर रखा गया था, जिसे अभियुक्त बिहार ले जाकर बेचने के फिराक में थे।
अलग अलग जगहों से गाड़ियों को बेचने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्त गाड़ियों को बेचने की योजना बना रहे थे जब ये पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने इनके पास से 12 बाइक एक कार और तमंचा व कारतूस बड़ी मात्रा में बरामद किया है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने उस स्थान की घेराबंदी कर, चोरी की गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की गाड़ियों के डिटेल की जांच में जुट गयी है। वहीं सातों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
