ब्यूरो रिपोर्ट। सहरानपुर में थाना मंडी क्षेत्र में सोमवार देर रात सकलापुरी रोड पर पुलिस से मुठभेड़ में 50 हजारी बदमाश आबाद मारा गया।दाेनाें ओर से हुई फायरिंग में दाे पुलिसकर्मियों काे भी गाेली लगी है। दाेनाें का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। रात में ही अस्पताल पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की ओर से कई राउंड फायर किए गए। माैके से दाे पिस्टल व एक तमंचा बरामद हुआ है। आबाद के साथियों की तलाश में कांबिग की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाग में कुछ बदमाश भारी मात्रा में असलहो के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अपनी टीम के साथ माैके पर पहुंचे और घेराबंदी कर ली। खुद काे घिरता हुए देख बदमशों ने पुलिस पर फयरिंग कर दी।
बदमाशों ने कई राउंड फायर किए और इस दाैरान गाेली लगने से एक उप निरीक्षक सुनील कुमार व एक सिपाही कुनाल मलिक घायल हाे गए। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश काे गाेली लगी जाे माैके पर गिर पड़ा। इसके बाद दाेनाें पुलिसकर्मियों और गाेली लगने से घायल हाेकर गिरे बदमाश काे जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल बदमाश काे चिकित्सकों ने मृत घाेषित कर दिया, वहीं अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
