लखनऊ। यूपी में फैले भ्र्ष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी सरकारी अफसरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी ने खनन विभाग के पांच भ्र्ष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
जिसमें शामली और कौशांबी में तैनात रह चुके दो सहायक भू वैज्ञानिक, हमीरपुर में तैनात रह चुके एक भू वैज्ञानिक और देवरिया में तैनात रह चुके खान निरीक्षक व सहायक भू वैज्ञानिक शामिल हैं।बता दें कि इन आरोपियों पर ये आरोप है कि इन्होंने शासकीय नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन में अपनी सहायता दी थी। इन पर निजी लोगों को लाभ पहुंचाने, राजकोष को नुकसान पहुंचाने और पट्टा नवीनीकरण कराने के मामले के भी आरोप साबित हुए हैं।
सीएम ने मामले में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के वरिष्ठ वेधन अभियंता सुधीर दुबे को इनके खिलाफ जांच के आदेश दिए है। ये सभी जानकारी सीएम ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताई गयी है। इसकेअलावा डॉ एदल प्रसाद,मुईनुद्दीन,पंकज सिंह,विजय कुमार मौर्य,इन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
