ब्यूरो रिपोर्ट। पाकिस्तान के सिंध में रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते वक्त यात्री से भरी बस एक ट्रेन की चपेट में आ गयी। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस बात की जानकारी मीडिया में आई खबरों से हुई है।
बता दें कि द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना सुक्कुर जिले के रोहरी इलाके में उस वक्त हुई जब कराची से सरगोधा जा रही बस रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थी और पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना पर संज्ञान लिया और सुक्कुर के आयुक्त को बचाव दलों को क्षेत्र में भेजने का निर्देश दिया। सुक्कुर जिले की पुलिस के एआईजी डॉ. जमील अहमद ने बताया कि यह एक बेहद ही भयानक दुर्घटना थी, ट्रेन से टकराते ही बस के परखच्चे उड़ गए और वह तीन हिस्सों में बंट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन ने बस को लगभग 150-200 फीट तक अपने साथ खींच लिया। वहीं मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
