वाराणसी। नगर निगम परिवहन घोटाले को लेकर बीते एक महीने से जांच जारी है। वहीं परिवहन विभाग की 108 फाइलें कबाड़ में मिलने से नगर निगम में हड़कंप मच गया है, जिसको लेकर अधिकारी भी हैरान है।
बता दें कि नगर निगम परिवहन की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी आने के बाद नगर आयुक्त गौरांग राठी ने दूसरी जांच समिति का गठन किया था, जिसे अपनी जांच रिपोर्ट 15 दिन में सौपनी थी, लेकिन सात फाइलों के गायब होने के बाद समय बढ़ता चला गया।
वहीं 108 फाइलों का कबाड़ में मिलने से एक बार फिर नगर निगम में हड़कंप मच गया है। इसे लेकर अधिकारी भी हैरान है। गौरतलब है कि जांच समिति के अध्यक्ष अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा परिवहन विभाग के प्रभारी के साथ परिवहन स्टोर में गए हुए थे, इस दौरान कबाड़े में 108 फाइले बरामद हुई।
